छोटे-बड़े पर्दे पर युवा जाट के जलवे देखने हों, तो चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के प्रवेश राणा पर नजर दौड़ाएं। मिस्टर इंडिया - 2008 का खिताब जीतने वाले मेरठ के युवा जाट अभिनेता और मॉडल प्रवेश राणा बिग बॉस के घर में अपने सरल, सहज और विनम्र स्वभाव से सब घरवालों का दिल जीतने में कामयाब हो गए हैं। गौरतलब है कि इस चर्चित युवा स्टार को बिग बॉस में वाइड कार्ड के जरिए एंट्री दी गई है।
प्रवेश जानी-मानी आईबीएम कंपनी में गुणवत्ता सलाहकार के पद पर काम का अनुभव रखते हैं। दिल्ली के रामजस कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक डिग्री ले चुके प्रवेश दुनियाभर में अब तक 600 इवेंट्स और शो में भाग ले चुके हैं और अब मुंबई में छाए हुए हैं। प्रवेश ने मुंबई और ग्लैमर की दुनिया में भाग्य आजमाने के लिए 2007 में रुख किया और एक के बाद एक सफलता हासिल करते हुए मि. इंडिया बने। देश-विदेश की शीर्ष कंपनियों के लिए विज्ञापन, स्टार और जूम जैसे टीवी चैनलों के लिए एंकरिंग कर चुके प्रवेश हिंदी फिल्मों में भी भाग्य आजमा रहे हैं।
जुझारू जाट का सभी पाठकों से निवेदन है कि इस प्रतिभाशाली युवा जाट को बिग बॉस का खिताब जीतने के लिए शो में बनाए रखें। जब-जब मौका आए इनके पक्ष में वोटिंग करें।
मेरठ का यहयुवा जुझारू जाट बिग बॉस का खिताब जीते। प्रवेश को जुझारू जाट की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं।
प्रवेश फिलहाल बिग बॉस के घर में हैं, लेकिन उनके मोबाइल और ई-मेल पर आप किसी भी वक्त मैसेज छोड़ सकते हैं। इसके लिए कृपया इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें - 09870791199, 09811603013.
या ई-मेल करें- (ceo@brandsmithindia.com, ramitts@yahoo.com)
प्रवेश राणा की वेबसाइट पर भी जरूर पधारें - (www.praveshrana.com)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment