पहली ही पुस्‍तक पर साहित्‍य अकादेमी पुरस्‍कार : चामत्‍कारिक लेखक डॉ. भरत ओला


राजस्‍थानी साहित्‍य के जानेमाने कथाकार डॉ. भरत ओला को कौन नहीं जानता ? जी, भरत ओला ऐसे लेखक हैं जिनकी पहली पुस्‍तक 'जीव री जात' (राजस्‍थानी कहानी संग्रह) पर साहित्‍य अकादेमी, नई दिल्‍ली ने अपना सर्वोच्‍च साहित्‍य अकादेमी पुरस्‍कार दिया। राजस्‍थानी भाषा के इस पुरस्‍कार के साथ डॉ. भरत ओला उन गिने-चुने साहित्‍यकारों में शुमार हो गये, जिनकी पहली ही पुस्‍तक पर साहित्‍य अकादेमी पुरस्‍कार मिला हो।
डॉ. ओला की यह उपलब्धि न केवल समाज, बल्कि संपूर्ण राजस्‍थानी जगत के लिए सम्‍मान्‍य है।

जीवन परिचय :-

जन्‍म : 6 अगस्‍त, 1963
जन्‍म स्‍थान : गांव- भिराणी, तहसील- भादरा, जिला- हनुमानगढ़, राजस्‍थान
शिक्षा : एम.ए. (राजस्‍थानी, हिन्‍दी), बी.एड., पीएच.डी.
प्रकाशित पुस्‍तकें :
जीव री जात (राजस्‍थानी कहानी संग्रह)
सेक्‍टर नं. 5 (राजस्‍थानी कहानी संग्रह)
सरहद के आर-पार (हिन्‍दी कविता संग्रह)
घुळगांठ (राजस्‍थानी उपन्‍यास)
राजस्‍थानी भाषा : मान्‍यता का मुद्दा (वैचारिक निबंध)
खरड्पंचा रो न्‍याव
बिघन री जड़
सरोज की समझदारी
खूबसूरत रिश्‍ता
उत्‍तर की तलाश (सभी बाल साहित्‍य एवं नवसाक्षर साहित्‍य)









पुरस्‍कार :-
साहित्‍य अकादेमी पुरस्‍कार-2002
मुरलीधर व्‍यास राजस्‍थानी कथा साहित्‍य पुरस्‍कार-2000
रावत सारस्‍वत साहित्‍य पुरस्‍कार-2006
चौ. रणधीरसिंह प्रतिभा पुरस्‍कार-1994

खास :-
'जीव री जात' राजस्‍थानी कहानी संग्रह का पंजाबी में 'जीव दी जात' नाम से अनुवाद
रानी लक्ष्‍मीकुमारी चूंडावत के कथा-साहित्‍य पर शोधकार्य
राजस्‍थानी भाषा मान्‍यता संघर्ष समिति के संस्‍थापक अध्‍यक्ष
राजस्‍थानी लोक संस्‍थान (लोक संस्‍कृति केंद्र), नोहर के संस्‍थापक अध्‍यक्ष
साहित्‍य अकादेमी, नई दिल्‍ली के राजस्‍थानी परामर्श मण्‍डल के सदस्‍य (2008-2012)

सम्‍प्रति :-
राजस्‍थान के शिक्षा विभाग में अध्‍यापन

सम्‍पर्क :-
डॉ. भरत ओला
37, सेक्‍टर नं. - 5,
नोहर (हनुमानगढ़) राजस्‍थान

मोबाइल :- 9414503130
|
4 Responses
  1. Publisher Says:

    अद्भुत अचीवमेंट। ओळा जी को ढेर सारी शुभकामनाएं और लेखक महोदय को भी शुभकामनाएं की साहित्य का मुकाम हासिल करने वाले ओळा जी से रूबरू करवाया।


  2. Kumar Ajay Says:

    बधाई और शुभकामनाएं...



  3. Unknown Says:

    ओला जी को बहुत बहुत बधाइयां और शुभ कामनाएं. आपके लिए मैंने जाटलैंड पर पेज बनाया है. देखें. http://www.jatland.com/home/Bharat_Ola

    लक्ष्मण बुरड़क


Post a Comment

  • हमारे प्रेरणास्रोत

    हमारे प्रेरणास्रोत
    महाराजा सूरजमल

    जाट विकी

    जाट विकी
    जाट समाज का विकीपीडिया है जाटलैंड डॉट कॉम।

    अमेरिका में जाट

    अमेरिका में जाट
    एसोसिएशन ऑफ जाट्स ऑफ अमेरिका : अमेरिका में जाट बंधुओं के समसामयिक मसलों, सांस्कृतिक आयोजनो और विचारों का मंच।

    जाट ऑफिसर्स सोशल फोरम

    जाट ऑफिसर्स सोशल फोरम
    25 जुलाई, 2004 को 800 जाटों के सामुहिक प्रयास और तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह की अध्यक्षता में नींव रखी गई। इस दिन शीशराम ओला, कुंवर नटवर सिंह, नामनारायण डूडी, दिगंबर सिंह, उषा पूनिया, नारायण सिंह, डॉ. दिगंबर सिंह व भंवरसिंह डांगावास सरीखे नेताओं की उपस्थिति में जाट फोरम की स्थापना हुई। (संपर्क करें : श्री ईश्वर सिंह बुरडक, 14, इंदिरा नगर, टोंक रोड, जयपुर. मो. 09314422530)

    इंडियन जाट

    इंडियन जाट
    जाट समाज से जुड़ी खबरों, प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और विश्वव्यापी जाट समुदाय को एक मंच पर लाने का प्रयास है इंडियन जाट।

    राजस्थान जाट महासभा

    राजस्थान जाट महासभा
    अखिल भारतीय जाट महासभा का अभिन्न हिस्सा राजस्थान जाट महासभा जुझारू जाट नेता राजाराम मील के नेतृत्व में संचालित है।

    मुम्बई जाट समाज

    मुम्बई जाट समाज
    चौधरी दारासिंह की अध्यक्षता में संचालित मुंबई जाट समाज अधिकृत रूप से 1976 से सक्रिय है। संपर्क : उपाध्यक्ष चौधरी नंदरूप जी, फोन : 09323274424, 022- 26129968. पूरा पता : प्लाट नं: 51, सेक्टर 44, एन.आर.आइ. पाम बिच्च रोड, नेरूल, नवी मुम्बई-4007006.

    जाट समाज फरीदाबाद

    जाट समाज फरीदाबाद
    श्री जे.पी.एस. सांगवान की अध्यक्षता में संचालित जाट समाज फरीदाबाद का जाट भवन 8000 स्क्वायर फीट क्षेत्रफल में सेक्टर-3, बल्लभगढ़, फरीदाबाद में बना हुआ है। जाट प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जाट समाज फरीदाबाद की खास पहचान है। (तस्वीर में जाट भवन, फरीदाबाद). संपर्क : ई-मेल - jatsamajfbd@gmail.com

    हिमाचल जाट कल्याण परिषद

    हिमाचल जाट कल्याण परिषद
    हिमाचल प्रदेश में जाट बंधुओं को एक मंच पर लाने का सार्थक प्रयास करता हिमाचल जाट कल्याण परिषद। संपर्क : श्री हरनाम सिंह गिल, कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश. फोन : 01892-232283, 09418452283

    एनएजेसी चेरिटेबल संस्था

    एनएजेसी चेरिटेबल संस्था
    अमेरिका से संचालित एनएजेसी चेरिटेबल संस्था जाट समाज के पिछड़े और जरूरतमंद बंधुओं की मदद करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। जाट विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप, भारतीय गांवों को विकसित करने और चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने में संस्था जुटी है। संपर्क : श्री सुनील चौधरी - न्यूजर्सी, फोन - (732) 308-0721

    जाट मेट्रिमोनियल

    जाट मेट्रिमोनियल
    जाट समाज के विवाह संस्कार से जुड़े मेल-जोल को बढ़ाने और प्रोत्साहित करने वाली बेबसाइट।

    डॉ. घासीराम वर्मा

    डॉ. घासीराम वर्मा
    जाट समाज को हमेशा दिशा देने वाले डॉ. घासीराम वर्मा नवलगढ़ (झुंझुनूं) सीगड़ी गांव में जन्मे. दुनियाभर में अपने अध्ययन-अध्यापन से पहचान कायम की और अपने लोगों के लिए हमेशा समर्पित रहे। घासीराम जी के बारे में जानने के लिए इस तस्वीर पर क्लिक करें। घासीराम जी से यहां संपर्क करें - डॉ. घासीराम वर्मा, मान नगर, नगर परिषद् के सामने, झुंझुनू (दूरभाष : 01592-234758. मोबाइल : 9001546632 )
  • कुशल सिंह

    कुशल सिंह
    इंडिया टुडे का हाल ही 23वीं वर्षगांठ विशेषांक जारी किया गया है। इस बेहतरीन विशेषांक में महिला सशक्तिकरण पर प्रकाशित बेहतरीन आलेख 'तटबंध तोडऩे को हैं तत्पर' में विभिन्न क्षेत्रों की अग्रणी महिलाओं को शामिल किया गया है। श्री रोहित परिहार ने इस विशेष आलेख में राजस्थान की पूर्व मुख्य सचिव श्रीमती कुशल सिंह को भी शामिल किया है।

    देवेन्द्र झाझड़िया

    देवेन्द्र झाझड़िया
    एथेंस पैराओलंपिक में भाला फेंक स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। उपलब्धियों पर भारत सरकार से 'अर्जुन पुरस्कार` प्राप्त। देवेन्द्र झाझड़िया से यहां संपर्क करें - गांव- जयपुरिया खालसा, तहसील- राजगढ़, जिला- चूरू (राजस्थान) - मोबाइल : 94146 65925.

    सूबेदार बजरंगलाल ताखर

    सूबेदार बजरंगलाल ताखर
    राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने अर्जुन पुरस्कार (2008 ) प्रदान किया। 4 से 8 नवम्बर, 2009 तक ताईवान में आयोजित 13 वीं एशियन नौकायान चैम्पियनशिप में हांगकांग को हराकर स्वर्ण पदक जीता। 2007 में कोरिया में 12वीं एशियन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। 12 वें एशियन रोर्ईग चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक हासिल किया। 2008 में ओलम्पिक में रजत पदक जीता. सूबेदार बजरंगलाल ताखर से यहां संपर्क करें - गाँव - मगनपुरा ( दांतारामगढ़ ) सीकर.

    वीणा सहारण

    वीणा सहारण
    भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा हवाई जहाज (आईएल-76) उड़ाकर इतिहास रचने वाली प्रथम भारतीय महिला पायलट। वीणा सहारण से यहां संपर्क करें - पुत्री (श्री) कर्नल हरिसिंह सहारण, 158, महादेव नगर, गांधी पथ, जयपुर- ( ई मेल - saharanveena@yahoo.co.in )

    कविता गोयत

    कविता गोयत
    'एशियाई इंडोर गेम्स- 2009' में 64 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। कविता गोयत से यहां संपर्क करें - 09416181362.

    डॉ. भरत ओला

    डॉ. भरत ओला
    राजस्‍थानी साहित्‍य के जानेमाने कथाकार. डॉ. भरत ओला की पहली ही पुस्‍तक पर साहित्‍य अकादेमी पुरस्‍कार मिला. डॉ. भरत ओला से यहां संपर्क करें - डॉ. भरत ओला, 37, सेक्‍टर नं. - 5, नोहर (हनुमानगढ़) राजस्‍थान - मोबाइल :- 9414503130.

    डॉ. बी.सी. जाट

    डॉ. बी.सी. जाट
    भूगोल के अहम हस्ताक्षर डॉ. बी.सी. जाट की मात्र 37 वर्ष की उम्र में भूगोल पर 25 पुस्तकें प्रकाशित। राष्ट्रीय स्तर पर 'मेदिनी पुरस्कार' और 'पृथ्वी विज्ञान मौलिक लेखन पुरस्कार' से भी सम्मानित। डॉ. जाट से यहां संपर्क करें -9414466923

    मि. इंडिया प्रवेश राणा

    मि. इंडिया प्रवेश राणा
    मिस्टर इंडिया - 2008 का खिताब जीतने वाले प्रवेश राणा आईबीएम कंपनी में गुणवत्ता सलाहकार के पद पर काम का अनुभव रखते हैं। देश-विदेश की शीर्ष कंपनियों के लिए विज्ञापन, स्टार और जूम जैसे टीवी चैनलों के लिए एंकरिंग कर चुके प्रवेश हिंदी फिल्मों में भी भाग्य आजमा रहे हैं। मि. इंडिया प्रवेश राणा से यहां संपर्क करें - 09870791199, 09811603013.

    ब्लॉग संपादक :

    ब्लॉग संपादक :
    डॉ. जितेन्द्र बगडिय़ा, मूल्त: सीकर जिले के निवासी, जयपुर में चिकित्सा अध्ययन में जुटे।

    ब्लॉग संपादक

    ब्लॉग संपादक
    बेबी (पीएच.डी. और जनसंचार व पत्रकारिता में स्नातकोत्तर)

    सब्सक्राइब करें

    Enter your email address:

    Delivered by FeedBurner

    Followers

    हमसे संपर्क करें...

    हमसे संपर्क करें...
    आपके पास है कोई ऐसी खबर जो जुझारू जाट ब्लॉग पर प्रकाशित हो सकती है, तो हमें तुरंत ई-मेल ( jujharujat@gmail.com ) करें। फोन ( 09414049006 ) पर बतलाएं।

    टोटल हिट्स

    चिट्ठाजगत

    चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी