* विद्यार्थी स्कॉलरशिप आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 अक्टूबर की।
* व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए एंट्री कूपन समय से पहले लें।
जाट ऑफिसर्स सोशल फोरम की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी दी

कार्यक्रम समन्वयक श्री ईश्वरसिंह बुरडक के बताया कि, 'कार्यक्रम में जाट समाज के लगभग 50 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस स्कॉलरशिप के लिए अब आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर 20 अक्टूबर कर दी गई है।' बुरडक के मुताबिक, 'ऑफिसर्स फोरम की कमेटी सदस्यों के जरिए दीपावली मिलन -2009 का एंट्री कूपन प्राप्त किया जा सकता है।' उन्होंने सभी जाट ऑफिसर्स व उनके परिवारजनों से एंट्री कूपन 25 अक्टूबर से पहले ही लेने की बात कही है, ताकि कार्यक्रम में व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सके। इस मौके पर सांस्कृतिक आयोजिन, बच्चों की प्रस्तुतियां, जाट समाज के जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप और डिनर आयेजित किया जाएगा।
दीपावली मिलन संबंधी किसी भी जानकारी के लिए व एंट्री कूपन प्राप्त करने के लिए श्री ईश्वर सिंह बुरडक से इस मोबाइल नंबर पर संपर्क करें - 09314422530
जुझारू जाट की ओर से विश्वभर के जाट बंधुओं को दीपावली की शुभकामनाएं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
दीपावली, गोवर्धन-पूजा और भइया-दूज पर आपको ढेरों शुभकामनाएँ!