कला जब कुंदन बनती है, तो अपने असर से कण-कण को रोमांचित कर देती है। सृजनात्मकता और कलात्मकता की लीक से हटकर मिसाल देखनी हो, तो सोहन जाखड़ जीता जागता उदाहरण हैं। व्यवहार से सरल और सहज सीकर जिले से ताल्लुक रखने वाले सोहन जाखड़ जयपुर के मालवीय नगर में रहते हैं, लेकिन उनकी तूलिका का जादू दुनियाभर में सर चढ़कर बोल रहा है। विश्व के कई बड़े ऑक्शन हाउसेज के जरिए सोहन की पेंटिंग्स हजारों डॉलर्स में बिकती हैं। सिंगापुर में सोहन की इसी महीने (अक्टूबर 2009) ऑक्शन के लिए लगी पेंटिंग की कीमत 10,000 डॉलर से ज्यादा आंकी गई।
शेखावाटी का जन-जीवन, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और जनसामान्य से जुड़े पहलू सोहन जाखड़ की पेंटिंग्स का अहम हिस्सा होते हैं। इन्हें सही शब्द देने की कोशिश की जाए, तो सोहन देश-विदेश तक अपनी जड़ों से जुड़े रहकर कला को निखारने में लगे हुए हैं। कह सकते हैं सोहन का मन शेखावाटी में इस कदर रम-बस गया है कि उनकी हर पेंटिंग शेखावाटी के जन-जीवन को जीवंत कर उठती है। उनकी तूलिका जब चलती है, तो वह देखने वाले को उसमें उतर जाने को बेबस कर देती है। सोहन की हर पेंटिंग बोल सी उठती है।
1999 में प्रतिष्ठित राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट से पेंटिंग में बी।एफ.ए. की डिग्री लेने वाले सोहन जाखड़ ने 2001 में सी-डेक बंगलुरू से एडवांस कम्प्यूटर आर्ट में डिप्लोमा किया। 2006 में राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट, जयपुर से उन्होंने पेंटिंग में एम.एफ.ए. की डिग्री ली है।
सोलो शो : 2005 (दुबई), 2005 (जयपुर)
गु्रप शो : 2008 (पेरिस, लंदन, सिंगापुर, मुंबई), 2006 (मुंबई, सिंगापुर), 2003 (जयपुर), 2002 (नई दिल्ली), 2001 (नई दिल्ली), 2000 (जयपुर), 1999 (जयपुर) ऑक्शन : 2009 (न्यूयॉर्क, सिंगापुर)
ऑनलाइन शो : 2008 (इंडियन आर्ट कलेक्टर्स थर्ड एनवर्सरी शो), 2007 (आर्टिस्ट ऑफ द मंथ, विजन आर्ट गैलरी, मुंबई)
सम्मान/पुरस्कार : 1.ग्यारहवां कला मेला अवॉर्ड, आर.एल.के.ए., जयपुर (2003) 2. दसवां कला मेला अवॉर्ड, आर.एल.के.ए., जयपुर (2001) 3. अवंतिका अवॉर्ड, नई दिल्ली (2000) 4. कैप्टन दुर्गाप्रसाद चौधरी मैमोरियल अवॉर्ड, जयपुर (1999)
आने वाली पीढिय़ां सोहन जाखड़ से कला क्षेत्र में हमेशा सीखती रहें। सोहन हम सबके लिए मिसाल हैं, प्रोत्साहन हैं। उनकी पेंटिंक्स पूरी दुनिया में धूम मचाएं। जुझारू जाट परिवार की ओर से सोहन जाखड़ और उनके पूरे परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं।
सोहन जाखड़ जी को बधाई देने के लिए :-
फोन और एसएमएस करें - 09214139791
या ई-मेल करें- (contact@sohanjakhar.com)
या ई-मेल करें- (contact@sohanjakhar.com)
सोहन जाखड़ जी की वेबसाइट पर भी जरूर पधारें - (www.sohanjakhar.com)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment