
किसी सपने को पूरा करने का जज्बा देखना हो, तो आप निशांत चौधरी से जरूर मिलें। निशात जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल में असिस्टेंट मैंनेजर डिस्ट्रीब्यूशन के पद पर जयपुर मुख्यालय में कार्यरत हैं। कुछ नया कर गुजरने का जुनून उनके अंदाज में झलकता है, वहीं उनकी समसामयिक विषयों के प्रति दिलचस्पी और सक्रियता उन्हें औरों से अलग बनाती है। विश्व रिकॉर्ड बनाने के जुनून में जुटे निशांत बड़ा कारनामा तो कर ही चुके हैं, जल्द ही आपको लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नजर आने लगेंगे।
786 अंक से निशांत का खास लगाव है। 786 का जुनून निशांत पर कुछ ऐसा छाया कि उन्होंने महज 67 दिनों में 10-10 रुपए के 7,860 नोट इकट्ठा कर डाले। वह भी 2008 में छपे ऐसे नोट जो अप्रचलित हैं। 786 अंक के शौकीन निशांत चौधरी का यह शौक ज्यादा पुराना नहीं, लेकिन अपनी तरह का अलग शौक है। निशांत बताते हैं, 'दिसंबर 2008 में मैंने लिम्का बुक खरीदी और लिम्का बुक की संपादक विजया घोष के संपर्क में आया। उनसे 8-10 आइडिया बांटे, 786 का रिकॉर्ड ब्रेक करने की बड़ी संभावनाएं बताई। बस मैं तभी से जुट गया।' 786 के अंतिम अंक वाले पाकिस्तान के 200 से ज्यादा नोटों का संग्रह रखने वाले निशांत के पास 22 दूसरे देशों के ऐसे नोट भी हैं, जिनका अंतिम अंक 786 है। इनमें चीन, मंगोलिया, अमरीका, ब्रिटेन, श्रीलंका, क्रोएशिया, लाओस, कंबोडिया, यूगोस्लाविया, म्यांमार, वियतनाम, सूरीनाम, उत्तरी कोरिया, उरुग्वे, इजरायल इत्यादि शामिल हैं। उनके मोबाइल नंबर का अंतिम अंक,मोबाइल हैंडसैट नंबर (आईईएमआई), सिम नंबर, प्रीपेड एनरॉलमेंट नंबर का अंतिम सीरियल और वाहन बीमा संख्या के अंतिम तीन अंक भी 786 ही है। भारत, मैक्सिको और डच गणराज्य के ऐसे सिक्के भी निशांत के संग्रह में हैं, जिन्हें 786 व 1786 में बनाया गया था।
तीस वर्षीय निशांत चौधरी झुंझनूं जिले के मेहपालवास गांव से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता भामाशाह सम्मानित श्री दरिया सिंह सामाजिक सरोकारों में अहम भागीदारी निभाते रहे हैं। उनकी पत्नी राजबाला चौधरी हाल ही शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित हुई हैं। निशांत चौधरी का बेटा आर्यन नौ दिन की उम्र में पैन कार्ड धारक बनने वाले प्रथम बच्चे के तौर पर पहचान रखता है। आर्यन का अपना डीमेट अकाउंट है और पिता की तरह सक्रिय रहने वाले आर्यन अपने नेत्र दान की घोषणा भी कर चुके हैं।
इस खास परिवार के साथ खास रिकॉर्ड ऐसे ही जुड़ते रहें। ...और हम-आप इन्हें हमेशा ऐसे ही शुभकामनाएं देते रहें। निशांत चौधरी व उनके परिवार को जुझारू जाट की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं।
निशांत जी को बधाई देने के लिए :-
फोन और एसएमएस करें - 09829004929
या ई-मेल करें- (nishant.choudhary@airtel.in)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
nice to know abt the man with hard commitment !!
well done!
ब्लॉग जगत में आपका स्वागत हैं, लेखन कार्य के लिए बधाई
आगामी धन तेरस पर्व की बधाई भी आज ही स्वीकार कर लें.
http://lalitdotcom.blogspot.com
http://lalitvani.blogspot.com
http://shilpkarkemukhse.blogspot.com
http://ekloharki.blogspot.com
http://adahakegoth.blogspot.com
http://www.gurturgoth.com
http://arambh.blogspot.com
http://alpanakegreeting.blogspot.com
wah! narayan narayan
ji badhaai ho!!!!
उनके जज्बे को सलाम!
सुन्दर जानकारी , आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग पर
बहुत-बहुत बधाई के साथ शुभकामनाएं ।
चिटठा जगत में आपका हार्दिक स्वागत है.
आप सभी को दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
लेखन के द्वारा बहुत कुछ सार्थक करें, मेरी शुभकामनाएं.
---
हिंदी ब्लोग्स में पहली बार Friends With Benefits - रिश्तों की एक नई तान (FWB) [बहस] [उल्टा तीर]
Bahut barhia... aapka swagat hai... isi tarah likhte rahiye
http://mithilanews.com
Please Visit:-
http://hellomithilaa.blogspot.com
Mithilak Gap...Maithili Me
http://mastgaane.blogspot.com
Manpasand Gaane
http://muskuraahat.blogspot.com
Aapke Bheje Photo