कहते हैं 'मेहनत के बिना किस्मत और किस्मत के बिना मेहनत कभी नहीं फलती।' इसे एक क्रिकेटर की किस्मत कहेंगे कि भारतीय मूल से ताल्लुक रखने वाला पूनिया परिवार स्कॉटलैंड जाकर बस गया और इसे मेहनत कहेंगे कि इस परिवार में जन्मा नवदीप क्रिकेट को दीवानेपन की हद तक चाहत के साथ खेलने लगा। 5 अगस्त, 2006 का दिन नवदीप सिंह पूनिया के लिए यादगार बन गया। इस दिन स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के राइट हैंडेड बैट्समैन पूनिया ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला। इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद नवदीप पूनिया का चयन 2007 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए चयनित अंतरराष्ट्रीय स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के लिए किया गया।
राइट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर पूनिया स्कॉटलैंड टीम के अलावा वॉर्विकशायर, वॉर्विकशायर - द्वितीय 11 और वॉर्विकशायर क्रिकेट बोर्ड के लिए भी क्रिकेट खेल चुके हैं। 2006 सत्र में वॉर्विकशायर की ओर से बेहतरीन स्कोर के साथ तीन 20-20 मैच खेलने वाले नवदीप सिंह पूनिया वॉर्विकशायर की ओर से इंग्लिश कंट्री क्रिकेट खेलने का अनुभव रखते हैं। नवदीप वर्ल्ड क्रिकेट लीग टीम के सदस्य भी रहे हैं जो 20-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में केन्या के सामने रनरअप रही।
11 मई, 1986 को गोवन, गैस्लो, लैनार्कशायर (स्कॉटलैंड) जन्मे और पले बढ़े नवदीप सिंह पूनिया की शिक्षा स्कॉटलैंड के मोसिले पार्क स्कूल और वॉल्वरहैम्प्टन यूनिवर्सिर्टी, स्कॉटलैंड से हुई है। नवदीप सिंह पूनिया अब तक आयरलैंड, केन्या, बरमूड़ा, इंग्लैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों के सामने स्कॉटलैंड की ओर से वन डे और टी-20 खेल चुके हैं। पूनिया आने वाले समय में इंग्लैंड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी के तौर पर खेलने का सपना रखते हैं। ...और इसी लिहाज से अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
जुझारू जाट की ओर से नवदीप सिंह पूनिया और उनके पूरे परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment