डॉ. घासीराम वर्मा का जन्म भले ही छोटे से गांव सीगड़ी (नवलगढ़, झुंझुनूं) में हुआ, लेकिन उनका सफर विश्वव्यापी रहा। दुनियाभर में अपने अध्ययन-अध्यापन से नाम कमाने वाले डॉ. घासीराम अपनी जड़ों से हमेशा जुडें रहे। जब तब विदेश में रहे अपने देश आते और गांव की गरीब, असहाय प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास करते।
जीवन में जितना कमाया उसका एक बड़ा हिस्सा (चार करोड़ रुपए ) ऐसी ही प्रतिभाओं का जीवन संवारने में लगा दिया। इस बेमिसाल व्यक्तित्व के बारे में जितना कहा जाए कम है।
जुझारू जाट को डॉ. घासीराम वर्मा के ब्लॉग होने की जानकारी मिली। आप उनका पूरा जीवन उनके इस सुंदर ब्लॉग पर अपनी भाषा में जान सकते हैं।
जुझारू जाट की ओर से दुनियाभर में मिसाल के रूप में स्थापित जुझारू डॉ. घासीराम वर्मा को ढेर सारी शुभकामनाएं और आभार।
डॉ. घासीराम जी को शुभकामनाएं प्रेषित करने के लिए :-
फोन और एसएमएस करें - 01592-234758. मोबाइल : 9001546632
डॉ. घासीराम जी के ब्लॉग पर भी जरूर पधारें -
www.ghasiramverma.blogspot.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
डॉ. वर्मा के बारे में यहां देखकर अच्छा लगा।
बधाई।
ram ram ji...
aapko bahut bahut badhaai aur dhanywaad !
nishchit hi ye aapka bahut achha kadam hai..
main bhi aisa 1 chhota sa programme chalane wala hun so aapse se jaldi hi rubru hone ka prayaas karunga !