टोंक की शिवाजी कॉलोनी स्थित एलबीएस माध्यमिक विद्यालय में 11 अक्टूबर 2009 को आयोजित जाट समाज के सम्मान समारोह में बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन केको लेकर किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए राजबाला चौधरी को शिक्षा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय जाट विकास पत्रिका की ओर से आयोजित इस समारोह में सम्मानित राजबाला चौधरी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मूंडिया कला, टोडारायसिंह में अध्यापन करते हुए ग्रामीण इलाकों में बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे के काम में जुटी हुई हैं।
गत चार वर्षों में बालिका शिक्षा को लेकर किए गए उत्कृष्ट कार्यों और योगदान के जरिए राजबाला चौधरी स्थानीय इलाके में मिसाल कायम की है। इस सम्मान समारोह में अध्यक्षता राजस्थान आवासन मंडल के सचिव बद्रीनारायण जाट ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के प्रदेश सहमंत्री बद्रीनारायण चौधरी, पूर्व उप जिला प्रमुख बजरंग लाल बेनीवाल, कुंभाराम चौधरी, डॉ। सरोज सिंह, संयोजक हरिराम किवाड़ा, केदार चौधरी, खिडग़ी जीएसएस अध्यक्ष प्रभु चौधरी भी शामिल हुए और अपने विचार व्यक्त किए।
कम समय में बालिका शिक्षा को स्थानीय इलाके में ऊंचाइयां प्रदान करने वाली राजबाला चौधरी को जुझारू जाट की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment