राहुल गांधी की युवा टीम जुटाने की कवायद जारी है। राहुल की इसी खोज का परिणाम हैं झुंझुनूं जिले की चिड़ावा तहसील के मेहरामपुर से ताल्लुक रखने वाले सुनील झाझडिय़ा। राजस्थान विश्वविद्यालय से एमएसएसी करके जेएनयू, दिल्ली से पीएच।डी. कर रहे झाझडिय़ा राजनीति में उभरते युवा हैं।
हाल ही राहुल गांधी जेएनयू आए। उनके इस आगमन पर सुनील झाझडिय़ा की ओर से जमकर स्वागत किया गया। राहुल के इस स्वागत समारोह में उमड़ी भीड़ और राहुल के प्रति आकर्षण ने समा बांध दिया।
सुनील झाझडिय़ा को जुझारू जाट की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं व उनके उज्जवल राजनीतिक भविष्य की कामना।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
nice bro !!
keep it ....